कोरोना से ठीक हुए मरीजों का पंजीयन कर सूची राज्य सरकार को सौंपी जायेगी
भारतीय जैन संगठन का उपक्रम
प्रतिनिधि/दि.३
अमरावती – सामाजिक उपक्रमों में अग्रसर रहनेवाले भारतीय जैन संगठन द्वारा राज्यस्तर पर प्लाज्मा डोनर्स जीवनदाता योजना उपक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिन मरीजो को कोरोना के लक्षणों के साथ रिपोर्ट पॉजिटीव आयी थी तथा उपचार के पश्चात यह मरीज ठीक हुए है. ऐसे कोरोना पेशेंट का पंजीयन कर उनकी सूची राज्य सरकार को सौंपी जायेगी.
भारतीय जैन संगठन के इस उपक्रम के संदर्भ में जिला समन्वयक प्रदीप जैन ने बताया कि, राज्य के हर जिले में बीजेएस प्लाजमा डोनर्स जीवनदाता योजना चलाई जा रही हैे. जिसमें १७ साल से अधिक उम्र के मरीजों का नाम,संपर्क नंबर, कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों की जानकारी तथा उसके साथ संबंधित का पंजीयन किया जाएगा. साथ ही राज्य में जिस भी मरीज को प्लाज्मा की जरूरत होगी, उसे प्लाज्मा दान करनेवाले व्यक्ति उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी.
बता दे कि, भारतीय जैन संगठन ने घूमते अस्पताल के माध्यम से १७ लाख मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है. इसके अलावा विविध रक्तदान शिविरों के माध्यम से १२ हजार यूनिट रक्त संकलन किया है.
अधिक जानकारी के लिए स्वप्निल करवा से संपर्क कर सकते है. जिले के विविध तहसील अंतर्गत सदस्यों की नियुक्ति की गई है. वे इन तहसील में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का पंजीयन करेंगे.
इनमें अमरावती में संजय मुणोथ( ९४२३६२२८५४), धामणगांव में संजय जांगडा (८४२६१८३०७५) ,चांदुर रेल्वे में सुभाष कोटेचा (९७६६६७०२६१),नांदगांव खंडेश्वर मेें सागर जैन (९६२३९३१८७१),मेलघाट में रिषभ बरडिया (९४२२१५६४६१), भातकुली में अभिनंदन पेंढारी (९०१११७७४१२), वरूड में सुनील बेगानी (९८२३१५३३७५२), मोर्शी में मोहन गिर्हे (७९७२४३९९६१), दर्यापुर में श्याम आगरकर, (९८८१०६२०४४),अंजनगांव सुर्जी में आशीष संघई (९४२२१६५००), चांदुर बाजार में कपिल छाजेड़ (९५४५७७२७७३) आदि पंजीयन कार्य पूर्ण करेंगे.