मरीज नागपुर में भर्ती, उसका हाथ अमरावती के शवागार में
तिवसा के निकट हादसे में घायल हुआ था ट्रक चालक
* हाथ कटकर शरीर से हो गया था अलग
अमरावती/दि.12 – गुजरात से नागपुर जाने हेतु निकला एक ट्रक चालक तिवसा के निकट सडक हादसे का शिकार होकर बूरी तरह से घायल हो गया था. जिसका एक हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया था और यह हाथ इस समय अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल के शवागार में पडा हुआ है. वहीं घायल ट्रक चालक पर इस समय नागपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.
इस संदर्भ में ग्रामीण पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बुरादेवी में रहने वाला 22 वर्षीय पंकज मोहनलाल विश्वकर्मा ट्रक चालक का काम करता है और अपना माल वाहक ट्रक लेकर गुजरात से नागपुर की ओर जा रहा था. शुक्रवार 8 अप्रैल की सुबह पंकज ने अपना ट्रक तिवसा के निकट सडक किनारे खडा किया और जब वह अपने ट्रक से नीचे उतर रहा था तब विपरित दिशा से आ रहे एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर सीधे बाये हाथ पर लगने के चलते पंकज का बाया हाथ कंधे से पूरी तरह टूट गया. इस समय ट्रक का क्लिनर कैबिन में सोया हुआ था और पंकज की चिखपूकार सुनकर वह हडबडाकर जागा. पश्चात उसने पंकज विश्वकर्मा को उसके टूटे हाथ सहित अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. किंतु यहां पर इस टूटे हुए हाथ को जोडना संभव नहीं था. साथ ही पंकज की स्थिति भी लगातार गंभीर बनी हुई थी. ऐसे में पंकज को इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया. साथ ही इर्विन अस्पताल द्बारा ग्रामीण पुलिस सहित तिवसा पुलिस को जानकारी देते हुए पंकज के टूटे हुए हाथ को जिला सामान्य अस्पताल के शवागार में रखवा दिया. इस बीच तिवसा पुलिस ने घायल ट्रक चालक के परिजनों व रिश्तेदारों से संपर्क साधकर उन्हें इस मामले की जानकारी दी और पंकज के परिजन 2 दिन बाद नागपुर पहुंचे. किंतु वे फिलहाल अमरावती आने के स्थिति में नहीं है. ऐसे में पंकज विश्वकर्मा का टूटा हुआ हाथ अमरावती के जिला शवागार में पडा हुआ है और गंभीर स्थिति में रहने वाले पंकज विश्वकर्मा पर नागपुर के अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे में इस हाथ का आगे क्या करना है, इसे लेकर पंकज के परिजनों से कोई चर्चा नहीं हो पाई है. जिसके चलते पंकज के टूटे हुए हाथ का आगे क्या करना है, इसे लेकर जिला शवागार के डॉक्टरों द्बारा कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है.