अमरावती

मरीज के रिश्तेदार को सुरक्षा रक्षकों ने पीटा

पीडीएमसी की घटना, एक दूसरों के खिलाफ शिकायत

अमरावती/दि.31 – स्थानीय पीडीएमसी के वार्ड नं.3 में इलाज कर रहे बडनेरा स्थित बाबाराव देवरे के बेटे गजानन देवरे को कल सोमवार को अस्पताल के चार सुरक्षा रक्षकों ने बुरी तरह पीटा है. इस समय देवरे ने शुरुआत में विवाद किया, ऐसा सुरक्षा रक्षकों का कहना है. इस बीच इसमें गजानन देवरे जख्मी हुआ है. इस मामले में गजानन देवरे व सुरक्षा रक्षकों ने गाडगे नगर पुलिस थाने में सोमवार शाम एक दूसरों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की है.
पीडीएमसी में बाबाराव देवरे पर पिछले दो दिनों से इलाज शुरु है. उनका बेटा गजानन पिता अस्पताल में भर्ती रहने से उनकी देखरेख करने के लिए अस्पताल है. कल सोमवार को सुबह अस्पताल के डॉक्टरों ने गजानन को दवा लाने के लिए भेजा था. मेडिकल से दवा लाने के बाद वह पिता के पास पहुंचा. उस समय वार्ड के पास सुरक्षा रक्षक नहीं था. अचानक कुछ क्षण में वहां सुरक्षा रक्षक पहुंचा और उसने गजानन देवरे की कॉलर पकडकर उसे वार्ड से बाहर खिंचा. यह घटना देखकर आसपास के अन्य तीन सुरक्षा रक्षक उस गार्ड को मदद करने गये. इन चारों ने गजानन को बेरहमी से पीटने का आरोप किया गया है. इस मामले की जानकारी प्रहार जनशक्ति पार्टी के योगेश कावरे को दी गई. इस समय योगेश कावरे यह कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर अस्पताल पहुंचे. इस घटना के चलते प्रहार कार्यकर्ताओं ने डीन के कक्ष में कुछ समय तक ठिय्या आंदोलन किया. उसके बाद देवरे ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस बीच वार्ड में डॉक्टरों का राउंड शुरु रहने से देवरे को वार्ड में जाने से मनाई की. फिर भी वह जबरन भीतर जा रहे थे. इस कारण उसे रोका तो उन्होंने गालीगलौच की, ऐसा सुरक्षा रक्षकों ने शिकायत में कहा है, ऐसा गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने बताया.

Related Articles

Back to top button