अमरावतीमुख्य समाचार

मरीजों से अतिरिक्त वसूला गया शुल्क लौटाए

जय संविधान संगठन की मांग

अमरावती/ दि.15 – निजी कोविड अस्पतालों व्दारा मरीजों की ओर से अतिरिक्त वसूल किये गए शुल्क तत्काल वापस लौटाने की मांग को लेकर जय संविधान संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया हेै कि, 1 अगस्त 2020 में शहर के कोविड-19 मान्यता प्राप्त्ा निजी अस्पतालों में उपचार लेने वाले मरीजों के बिलो का ऑडिट मनपा के लेखा परीक्षण विभाग की ओर से किया गया था. इस ऑडिट के व्दारा यह स्पष्ट हुआ कि, एक करोड 30 लाख रुपए अतिरिक्त वसूल किये गए है. वहीं अब तक केवल 4 लाख 48 हजार 900 रुपये मरीजों को लौटाए गए है. अमरावती मनपा की ओर से 3 मर्तबा संबंधित अस्पतालों को नोटीस भेजकर भी अब तक 1 करोड 30 लाख 76 हजार 590 रुपए लौटाये नहीं गए हैं. वहीं बीते 21 मई को अमरावती जिलाधिकारी के माध्यम से की गई शिकायत के तहत जिले के निजी अस्पतालों की ऑडिट जांच कराने के लिए 17 स्वतंत्र टीमें तैयार करने के आदेश तत्कालीन जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिये थे, लेकिन अब पांच महिने का अवधि बीतने के बावजूद भी जांच रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की गई. इसलिए संबंधित अस्पतालों व्दारा अतिरिक्त शुल्क मरीजों को वापस लौटाए जाए अन्यथा इन अस्पतालों के खिलाफ अनशन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय जय संविधान संगठन के किरण गुडधे मौजूद थे.

Back to top button