जिले में बुखार सहित सर्दी-खांसी के मरीज बढे
इर्विन में हर दिन 250 से 300 मरीजो की जांच
* वातावरण के बदलाव का मनुष्य के शरीर पर असर
* बदरीले मौसम से एलर्जी की संभावना
अमरावती/दि. 16- वर्तमान में हो रहे मौसम के बादलाव के कारण शहरवासियों की परेशानी बढी है. पिछले तीन-चार दिनों से बेमौसम बारिश, बढते तापमान के कारण अस्पताल में मरीजो की संख्या बढी है. बुखार सहित खांसी और सर्दी के मरीजो में बढोतरी हुई है. जिला अस्पताल में हर दिन वायरल फिवर के 250 से 300 मरीज आते रहने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.
वर्तमान में बदलते वातावरण के कारण बुखार के मरीज बढे है. यह बुखार तीन से चार दिनों तक रहता है. पश्चात कुछ दिन सर्दी-खांसी की परेशानी होती है. कुछ मरीजो को बुखार के बाद 10 दिनों तक सर्दी की तकलीफ रहती है. साथ ही खांसी ठिक न होने से मरीज परेशान हो रहे है, ऐसा डॉक्टर का कहना है. इस कारण सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वातावरण के बदलाव के कारण बदन दर्द, सिर दर्द, सर्दी, खांसी, लगातार छिंक आना, गले में दर्द आदि परेशानी हो रही है. बदरीले मौसम के कारण एलर्जी होने की संभावना अधिक रहती है. इस कारण छिंक आती है. फिलहाल वातावरण के बदलाव के कारण मरीजो की संख्या बढी है, ऐसा जिला अस्पताल के डॉक्टरो का कहना है. पिछले कुछ दिनों से जिले में उष्मता की लहर के साथ बेमौसम बारिश और बदरीला मौसम रह रहा है. इस वातावरण के बदलाव के कारण वायरल फिवर का प्रमाण बढा है. अस्पताल में मरीज बडी संख्या में भर्ती हो रहे है. सर्दी जैसे सामान्य लक्षण भी दिखाई देते है. फिर भी सभी को सावधानी रखने और बेवजह धूप में न घुमने का आवाहन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने किया है.