अमरावतीमुख्य समाचार

मरीज का इर्विन की ओपीडी में हंगामा

शराब पीने की बात पूछने पर हुआ नाराज

अमरावती/ दि.25 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में आज दोपहर तुषार गरुड नामक 24 वर्षीय युवक ने जमकर हंगामा मचाया और ओपीडी में रखे दस्तावेज फाडकर ड्युटी पर तैनात महिला डॉक्टर की ओर फेंकने के साथ ही अस्पताल के सुरक्षा रक्षकों के साथ धक्का-मुक्की भी की. पश्चात इस युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया. पता चला है कि, यह युवक अपना इलाज कराने हेतु इर्विन अस्पताल में पहुंचा था. जहां पर स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान महिला डॉक्टर व्दारा तुम शराब पीते हो क्या? पूछने पर वह नाराज हो गया.
जानकारी के मुताबिक तुषार गरुड नामक युवक ने आज दोपहर इर्विन अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर आज ड्युटी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. उज्वला मोर को बताया कि, उसे विगत चार दिनों से लगातार उल्टियां हो रही है और वह काफी कमजोरी महसूस कर रहा है. जिसपर डॉ. उज्वला ने इस युवक से उसके खान-पान के बारे में जानकारी लेने के लिहाज से पूछा कि, वह भोजन किस तरह करता है और क्या शराब भी पीता है, लेकिन शराब पीने की बात पूछे जाने पर तुषार गरुड अचानक भडक गया और उसने उसे वार्ड नं. 6 में भर्ती करने के संदर्भ में तैयार किये गए दस्तावेजों को फाडकर डॉ. उज्वला की ओर फेंक दिया. साथ ही बीच बचाव करने आये सुरक्षा रक्षकों से भी जमकर धक्कामुक्की की. जिसके बाद डॉ. उज्वला मोर सहित इर्विन अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों व्दारा कोतवाली पहुंचकर तुषार गरुड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.

Related Articles

Back to top button