अमरावती

मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर

भाजपा का उपक्रम, मरीजों का राहत

  • राजू चिरडे से संपर्क करने का आह्वान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८कोरोना महामारी को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले के 19 मंडल को ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर भेंट दिया गया है. इसमें से 4 ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर अमरावती तहसील के लिए प्राप्त्ा हुए है. मरीजों को ऑक्सीजन की कमी महसूस न हो, इसके लिए तहसील के मरीजों को इस सेवा का लाभ मिलेगा. कार्यकर्ताओं की ओर से मरीजों को नि:शुल्क सेवा दी जायेगी.
इस सेवा से कोरोना बाधित मरीजों को राहत मिलेगी. इस ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर से अनेक मरीजों के प्राण भी बचेंगे. जिले में निर्माण हुई स्थिति देख भाजपा की ओर से ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर के लिए पुढाकार लिया गया है. अमरावती तहसील के मरीजों को यह सेवा नि:शुल्क मिलेगी, मरीजों के प्राण बचने चाहिए, मरीजों की समय पर भागादौडी न हो, इसके लिए भाजपा ने पुढाकार लेकर ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर की व्यवस्था की है. मरीजों को ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर की जरुरत महसूस हुई तो भाजपा तहसील अध्यक्ष राजू चिरडे के साथ संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

Back to top button