ओपीडी में डॉक्टर व्दारा ऑनलाइन आयुर्वेदिक सलाह मिलेगी मरीजों को
जल्द ही होगी कक्ष की स्थापना
अमरावती/दि.9 – घर बैठे स्वास्थ्य की सलाह पाने वाले ई-संजीवनी ओपीडी में आयुर्वेदिक, होमियोपैथीक, युनानी सलाह मिलेगी. जिले में तीन डॉक्टर इस ओपीडी से जोडे गए है. जल्द ही उस कक्ष की जिला अस्पताल में स्थापना की जाएगी. कोरोना काल में आने वाले मरीजों की संख्या अब कम हो चुकी है. घर में ही ऑनलाइन सलाह लेकर कई मरीज ठिक हो रहे है.
ऐसी स्थिति में किसी भी तरह का खतरा निर्माण न हो, इसलिए आरोग्यवर्धिनी केंद्र शुरु किया है. उसमें मरीजों को ऑनलाइन सलाह डॉक्टरों व्दारा दी जाती है. इसमें तेरह तरकी विभिन्न बीमारी पर तज्ञ डॉक्टर मार्गदर्शन कर रहे है. बुखार, सर्दी, खांसी, वायरल बीमारी, छोटे बच्चे व वृध्द लोगों को भी उनकी बीमारी के अनुसार मार्गदर्शन किया जाएगा. इसके लिए https://esanjeevaniopd.in/ इस वेबसाइड पर पंजीयन कर सकते है. हृदयरोग, बालरोग, स्त्रीरोग, नेत्ररोग, अस्थीरोग समेत अन्य बीमारी के बारे में सलाह ले सकते है. ऑनलाइन ओपीडी के लिए एप डाउनलोड कर अपना नाम दर्ज करा सकते है, ऐसा डॉक्टरों ने बताया.
तज्ञ डॉक्टरों की टीम तैयार है. कुछ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. डॉक्टर मरीजों के साथ ऑनलाइन संवाद साधकर उचित मार्गदर्शन दे रहे है. विभिन्न बीमारी पर इलाज सुविधा के लिए जिले समेत तहसील स्तर पर डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. आयुर्वेदिक सलाह देने वाले तीन डॉक्टर, युनानी सलाह देने वाले तीन डॉक्टर और होमियोपैथीक सलाह देने वाले चार डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. ऑनलाइन जनरल ओपीडी में 42 एमबीबीए डॉक्टर व्दारा मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार सलाह दी जा रही है. इस दृष्टि से रोजाना डॉक्टर टीम का वैसा नियोजन किया जा रहा है.
वरदान साबित होगा
जिले में आरोग्यवर्धिनी इलाज का तरीका वरदान साबित हो रहा है. इसपर रोजाना अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. जिले में ऑनलाइन सलाह देने के लिए 100 से अधिक डॉक्टर है. वे मरीजों को उचित मार्गदर्शन दे रहे है.
– डॉ.प्रदीप नरवणे, प्रभारी जिला शल्यचिकित्सक अमरावती