अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीएमसी में पाटिल प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त

अमरावती /दि. 3- चिकित्सा शिक्षा और दवा, रसायन विभाग ने मनोज पुंजू पाटिल को अमरावती शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त किया है. उल्लेखनीय है कि, जीएमसी के डीन पद पर डॉ. अनिल बतरा की नियुक्ति पिछले वर्ष हो चुकी है. डॉ. बतरा शीघ्रता से इसी सत्र से अमरावती जीएमसी प्रारंभ हेतु प्रयत्नशील हैं. यह भी बता दे कि, कुछ अन्य कार्यालयीन अधिकारी, कर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है.
वैद्यकीय शिक्षा विभाग के 1 अगस्त के नियुक्ति पत्र के अनुसार मनोज पुंजू पाटिल सहित प्रदेश की अन्य जीएमसी में भी अधिकारियों की सीधे नियुक्ति की गई है. उनमें जालना में ज्ञानेश्वर संसारे, भंडारा में संदेश चव्हाण, अमरनाथ में किसन पठाडे का समावेश है. अगले माह वैद्यकीय शिक्षा का नया सत्र आरंभ होनेवाला है. अमरावती जीएमसी को केंद्रीय परिषद की मान्यता मिलनेवाली है. यहां 100 एमबीबीएस सीटो हेतु प्रवेश प्रक्रिया होने जा रही है.

Back to top button