अमरावती

पटवीपुरा का बजरंग मंडल सप्तमानांकित

धार्मिक उत्सव के साथ ही विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है आयोजीत

अमरावती- /दि.29 अंबागेट के भीतर पटवीपुरा में श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी. उस समय मंडल के संस्थापक बाबूलाल राघोसा मामर्डे, नानासाहब देशपांडे व राजेंद्र टोंगसे ने गणेशोत्सव मंडल की स्थापना की थी. आगे बढकर प्रयास किये थ और तब इन तीनों की अगुआई में क्षेत्र के युवाओं ने गणेशोत्सव का धार्मिक पर्व मनाने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्य करने पर भी विशेष ध्यान देने को प्राथमिकता दी थी और इस परंपरा का अब तक पालन किया जा रहा है. मंडल द्वारा हमेशा ही नई कल्पनाओं का आधार लेते हुए झांकियां साकार की जाती है और मंडल को अब तक पुलिस आयुक्तालय की ओर से तीन बार सर्वोत्कृष्ट गणेशोत्सव मंडल का पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है. साथ ही इस मंडल ने चार बार द्वितीय पुरस्कार भी प्राप्त किया है. जिसके चलते इस मंडल को सप्तमानांकित कहा जा सकता है.
इसके अलावा श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल को सार्वजनिक गणेशोत्सव अभियान 2016 में राज्यस्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इस गणेशोत्सव मंडल द्वारा हमेशा ही नेत्र जांच शिबिर, रक्तदान शिबिर व नेत्रदान जनजागृति अभियान, वृक्षारोपण तथा वृध्दाश्रमों में विविध वस्तुएं भेंट करने जैसे सामाजिक कार्य किये जाते है. विशेष उल्लेखनीय है कि, गणेशोत्सव के दौरान महाआरती की परंपरा को श्री गणेशोत्सव मंडल द्वारा ही शुरू किया गया. कालांतर में शहर के अन्य गणेशोत्सव मंडलों में भी महाआरती की जाने लगी.

ऐसी है मंडल की कार्यकारिणी
अध्यक्ष – बाबूलालजी मामर्डे, सचिव – शेखर मामर्डे, कार्याध्यक्ष – डॉ. राजेश जवादे, कोषाध्यक्ष – जयेश देसाई, उपाध्यक्ष – संजय मापले, सहसचिव – आशिष तेटू, सहकोषाध्यक्ष – आदित्य तेटू, सदस्य – राहुल टोंगसे व अरूण तेटू

इस वर्ष साकार होगा जयपुर का मोतीडूंगरी गणेश मंदिर
वर्ष 1962 में स्थापित श्री बजरंग गणेश मंडल की स्थापना का इस बार 60 वां वर्ष है और इस वर्ष श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल द्वारा पटवीपुरा में जयपुर स्थित श्री मोतीडूंगरी गणेश मंदिर का प्रतिकृति व झांकी को साकार किया जायेगा. साथ ही स्वाधिनता संग्राम सेनानी एवं जिले के पूर्व सांसद श्रीधरराव उर्फ भैय्यासाहब जवादे की 100 वीं जयंती उपलक्ष्य में श्री महालक्ष्मी नेत्रालय व महालक्ष्मी हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिबिर, नेत्रजांच शिबिर तथा कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण शिबिर का आयोजन किया जायेगा.

मंडल द्वारा अब तक साकार की गई झांकियां
श्री गजानन महाराज चरित्र, विठ्ठल-रूख्मिणी मंदिर (पंढरपुर), श्री साई मंदिर (शिर्डी), श्री ब्रम्ह मंदिर (पुष्कर), सोरटी सोमनाथ मंदिर (गुजरात), श्री द्वारका मंदिर (गुजरात), श्री तिरूपति बालाजी मंदिर (तिरूमला-तिरूपति) आदि विख्यात धार्मिक स्थलों की प्रतिकृतियां व झांकियां इससे पहले श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल द्वारा साकार की जा चुकी है. जिन्हें शहर के भाविक श्रध्दालुओं द्वारा खासा पसंद किया गया था.
बॉक्स, फोटो डॉ. राजेश जवादे
विगत दो वर्षों के दौरान कोविड के चलते गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ नहीं मनाया जा सका. लेकिन अब कोविड की महामारी का खतरा टल गया है. ऐसे में इस बार बडे उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जायेगा. साथ ही इस बार हम जयपुर स्थित मोतीडुंगरी गणेश मंदिर की झांकी साकार करेंगे. इसके साथ ही हमेशा की तरह विभिन्न सामाजिक उपक्रम भी आयोजीत किये जायेंगे.
– डॉ. राजेश जवादे
कार्याध्यक्ष, बजरंग गणेशोत्सव मंडल

Related Articles

Back to top button