अमरावतीविदर्भ

उमेश आगरकर को पितृशोक

प्रतिनिधि/दि.२७

अमरावती – जिला सामान्य अस्पताल के रक्तपेढी के जनसंपर्क अधिकारी उमेश आगरकर के पिता विजयराव बलवंतराव (७५) का शनिवार को निधन हुआ. वे महावितरण कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. उनके पार्थिव पर शनिवार को हिंदू श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किये गए. वे अपने पीछे पत्नी, ३ पुत्र, १ विवाहित बेटी, बहुएं, नाती-पोती का भरा पूरा परिवार शोकाकुल छोड गए हैं.

Back to top button