अमरावतीमहाराष्ट्र

नारायणराव राणा महाविद्यालय में देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा

राष्ट्रीय सेवा योजना पथक का आयोजन

अमरावती/दि.19स्थानीय नारायणराव राणा महाविद्यालय में रासेयो पथक द्बारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मुंदे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से की गई. देशभक्ति गीत स्पर्धा में बीए. भाग- 3 की छात्रा नेहा सावरकर ने प्रथम प्राप्ति जगताप व ईश्वरी धवले ने द्बितीय पुरस्कार प्राप्त किया. वही क्षितिज गडलिंग को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. वैराले ने छात्रों को जयोस्तुते गीत किस प्रकार गाया जाता है. गीत गाने का तरीका सिखाया. परीक्षक डॉ. होले एवं डॉ. चेपे ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता भांगडिया ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक खुशाल अलसपुरे, डॉ. कल्पना मेहरे, डॉ. संतोष बनसोड, प्रो. सतीश खोडे, डॉ. हर्षल निंभोरकर व विद्यार्थियों ने स्वयं स्फूर्त सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button