अमरावती

मेडिकल कॉलेज लानेवाले पातुरकर का जोरदार सत्कार

एमआईडीसी असो. की खुशी का नहीं ठिकाना

अमरावती/दि.10- एमआईडीसी असो. ने अपने अध्यक्ष और भाजपा नेता किरण पातुरकर का गुरुवार शाम पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढाकर सत्कार किया. पातुरकर के सतत प्रयासों के कारण राज्य शासन ने अमरावती हेतु शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को स्वीकृति दी है. बजट में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकृत घोषणा भी गुरुवार को ही की है. पातुरकर लगातार 6 वर्षो से सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने प्रयत्नशील थे. उन्होंने अनेक दरों पर जाकर प्रयास किए थे.
सत्कार समारोह में आशीष सावजी, प्रकाश राठी, राजेंद्र नांगलिया, दिलीप अग्रवाल, हर्षवर्धन वर्मा, अशोक गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, महेश बतरा, पुरुषोत्तम बजाज, सत्यवान हरवानी, अजय चौधरी, अविनाश कानतुटे, शंतनु जाधव, अखिलेश भारतीय, स्वप्नील पोतदार, रायसिंह, किरण जामगाडे, सुलेखा सोनी, जयश्री गुंबले, डॉ. वी. ए. नाफडे, स्मिता घाटोल, रंजना बिडकर, नंदकिशोर पेटकर आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर किरण पातुरकर ने कहा कि वैद्यकीय महाविद्यालय हेतु शहर और जिले की अनेक संगठन, सामाजिक, व्यापारिक, खेल, महिला और औद्योगिक का योगदान तथा समर्पण प्राप्त हुआ था. इसके लिए प्रत्येक नगर में जाकर हस्ताक्षर भी जुटाए गए थे. लगातार फालोअप और पत्र व्यवहार के कारण मेडिकल कॉलेज मंजूर हुआ है, साकार होने जा रहा है. इससे गरीब किंतु बुद्धिमान विद्यार्थियों का बडा भला होगा.

Back to top button