अमरावतीमुख्य समाचार

पटवारी परीक्षा का सर्वर डाउन

विद्यार्थी परेशान, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

अमरावती/दि.21- रविवार से शुरु हुई प्रदेश की पटवारी भर्ती परीक्षा में आज सोमवार को कई जगहों पर सर्वर डाउन होने के कारण हंगामे की स्थिति बनी. अमरावती, अकोला, नागपुर, संभाजीनगर, लातूर और अन्य केंद्रों पर सर्वर डाउन के कारण विद्यार्थी नाराज हो गए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पहले यह परीक्षा भारी शुल्क वसूली के कारण चर्चा का सबब बनी थी. परीक्षा समय पर शुरु नहीं हो पाई थी.
शहर में पटवारी परीक्षा का केंद्र सिटीलैंड में है. जहां सुबह 9 बजे के पर्चे हेतु लडके-लडकियां उम्मीदवार हजारों की संख्या में पहुंचे थे. किंतु सर्वर डाउन की समस्या के कारण उन्हें 3 घंटे बाहर खडे रहना पडा. जिस वजह से बाहरगांव से आए विद्यार्थियों को अधिक परेशानी हुई. वहां पहले से ही कोई गडबडी टालने बंदोबस्त लगाया गया था. किंतु सर्वर डाउन की समस्या से वातावरण तंग हुआ. फलस्वरुप केंद्र संचालक ने सुरक्षागार्ड भी बुलाए. नाराज विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाकर पूरे माहौल को गरमा दिया. नारे लगाने में छात्राएं भी अव्वल रही. बता दें कि लगभग 4 हजार पदों के वास्ते 10 लाख से अधिक उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उसका शुल्क भी सरकार को करोडों में प्राप्त हुआ. बावजूद इसके सर्वर डाउन की समस्या से विद्यार्थी परेशान हुए. मौके पर हंगामाखेज स्थिति देख पुलिस भी पहुंची थी. समाचार लिखे जाने तक हंगामा शुरु था.

Related Articles

Back to top button