* लगा रहा था लाडली बहना योजना में पलीता
अमरावती/ दि. 2- वरूड में लाडली बहना योजना के लिए कागजात एकत्र करनेवाली आवेदक महिलाओं से रिश्वतखोरी कर रहे पटवारी तुलसीराम कंठाले को कलेक्टर सौरभ कटियार ने आननफानन में निलंबित कर दिया. पटवारी कंठाले लाडली बहना योजना में अडंगा ला रहा था. दो रोज पहले ही राज्य शासन के बजट में इस योजना का ऐलान हुआ है. जिससे महिलाओं को हर माह 1500 रूपए मिलनेवाले है. सर्वत्र महिलाएं अपने कागजात जमा करने में जुटी है. जिसके कारण तहसील कार्यालयों और सेतु केंद्रों पर भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां जुटी है.
इस बीच बता दें कि वरूड के पटवारी द्बारा कथित रूप से रिश्वत का मामला वीडियो वायरल होने के कारण पूरे विदर्भ मेें चर्चित हुआ था. जिलाधीश कटियार ने तत्काल एसडीओ और तहसीलदार से जानकारी ली. कंठाले को सस्पैंड किया गया है. उसी प्रकार कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि महिलाओं के आवेदन तत्परता से पूर्ण करें. इसके लिए हो सके तो अलग प्रबंध किए जाए.