अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तलनी का पटवारी रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा गया

एसीबी दल की धामणगांव रेलवे तहसील में कार्रवाई

धामणगांव रेलवे/दि. 8 – खेत की खरीदी के फेरफार करने के लिए 1500 रुपए की रिश्वत मांगनेवाले धामणगांव रेलवे तहसील के तलनी के पटवारी को एसीबी के दल ने आज दोपहर में जाल बिछाकर रंगेहाथ पकड लिया. इस घटना से राजस्व विभाग में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक पकडे गए पटवारी का नाम अमरावती शहर के तपोवन परिसर के गंगोत्री कालोनी निवासी प्रफुल पांडुरंग थोरात (44) है. बताया जाता है कि, शिकायतकर्ता के खेत की खरीदी का फेरफार करने के लिए पटवारी ने 1500 रुपए की मांग की थी. तब शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम देना कबूल कर मामले की शिकायत अमरावती एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई. रिश्वत की यह रकम देना आज तलनी के पटवारी कार्यालय में तय हुआ था. इसके मुताबिक दोपहर में उपअधीक्षक मंगेश मोहोड, निरीक्षक चित्रा मेसरे, प्रमोद रायपूरे, शैलेश कडू, नीतेश राठोड और जनबंधू के दल ने पटवारी कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी प्रफुल थोरात को रंगेहाथ पकड लिया. इस कार्रवाई से राजस्व प्रशासन में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button