अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – चांदुर बाजार के पुराने पटवारी कार्यालय का मार्ग दुर्दशा का शिकार बना हुआ है. इस मार्ग पर पड़े खतरनाक गढ्ढों से वाहन धारको को छोटे-मोटे हादसो का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस ओर शाखा अभियंता ध्यान नहीं दे रहे है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता द्वारा इस ओर ध्यान देकर तत्काल मार्ग की दुरूस्ती करने के आदेश देने की मांग शहर शिवसेना, उपशहर प्रमुख प्रणव संगेकर ने की है. निवेदन में बताया गया कि शहर के पुराने पटवारी कार्यालय की दिशा में जानेवाले अमरावती से बोरोला मार्ग पर २४ घंटे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. इसी मार्ग पर जुना पटवारी कार्यालय है. इस कार्यालय से सटा मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो चुका है. जिससे वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं तो यहां पर छोटे-छोटे हादसों का भी वाहन धारको को शिकार होना पड़ रहा है. यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधिनस्थ होता है. बावजूद इसके निर्माण कार्य विभाग के शाखा अभियंता निर्मल किशोर ध्यान नहीं दे रहे है. इस मार्ग की तत्काल मरम्मत नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.