अमरावती

पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी तक

8 लाख उम्मीदवार कर रहे इंतजार

* 16 हजार ने उठाई थी आपत्ति
नागपुर /दि.28– बहुर्चित पटवारी पदभर्ती की परीक्षा में पूछे गए 2 हजार 831 प्रश्नों पर 16 हजार 205 उम्मीदवारों द्वारा उठाये गये आक्षेपों व 146 प्रश्नों में किये जाने वाले संशोधनों, जैसी दिक्कतों के चलते इसपरीक्षा का परिणाम घोषित होने में विलंब हो रहा है तथा 8 लाख परीक्षार्थियों द्वारा परिणाम घोषित होने की प्रतिक्षा की जा रही है. वहीं दूसरी ओर टीसीएस कंपनी द्वारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से परिणाम घोषित करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है तथा जनवरी माह तक परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना अपर जमाबंदी आयुक्त तथा पटवारी भर्ती परीक्षा की राज्य समन्वयक सरिता नरके द्वारा जताई गई है.

बता दें कि, पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए साढे 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन पेश किया था. जिनकी पडताल के बाद 4 हजार 466 पदों के लिए रिकॉर्ड 10 लाख 41 हजार 417 आवेदन वैध पाये गये थे. जिसमें से 8 लाख 64 हजार 960 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में बडी संख्यामें आवेदन मिलने और काफी अधिक परीक्षार्थी रहने के चलते यह परीक्षा तीन चरणों में और एक दिन के दौरान तीन सत्रों में लेना तय किया गया था. साथ ही प्रश्न अथवा उत्तर सूची के संदर्भ में उम्मीदवारों को कोई आपत्ति व आक्षेप रहने पर इस दर्ज कराने हेतु 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक समय दिया गया था. पूरी परीक्षा के दौरान कुल प्रश्नों में से 2 हजार 831 प्रश्नों पर 16 हजार 205 उम्मीदवारों द्वारा आक्षेप दर्ज कराये गये थे. इन आक्षेपों में से 146 प्रश्नों पर उठाये गये 9 हजार 72 आक्षेपों को परीक्षा लेने वाली टीसीएस कंपनी द्वारा योग्य ठहराया गया था. इस परीक्षा में कुल 5 हजार 700 प्रश्नों का समावेश किया गया था और आपत्ति दर्ज कराने की कालावधि के दौरान प्राप्त आपत्तियों में से 9 हजार आपत्तियों को टीसीएस कंपनी ने ग्राह्य माना था. जिसके चलते 146 प्रश्नों में दुरुस्ती की गई. जिसके चलते यह पूरी प्रक्रिया काफी लंबी चली, ऐसी जानकारी भी नरके द्वारा दी गई. साथ ही बताया गया कि, परीक्षा परिणाम से संबंधित ज्यादातर काम पूर्ण हो चुका है. साथ ही अब मेरीट सूची तैयार करने व जिला निहाय परीक्षा परिणाम घोषित करने का काम चल रहा है. जिसके पूरा होने के बाद जनवरी माह तक पटवारी पदभर्ती की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

* परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक थी, जिसमें किसी भी विद्यार्थी पर अन्याय न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन किया गया और नियमों का उल्लंघन किये बिना परिणाम तैयार करने का काम चल रहा है. आगामी दो दिनों के भीतर इस संदर्भ में कोई अच्छी खबर मिलेगी. साथ ही जनवरी माह के अंत तक नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी. ऐसी उम्मीद है.
– सरिता नरके,
राज्य समन्वयक,
तलाठी भर्ती परीक्षा.

Related Articles

Back to top button