अमरावती

विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी बैठे एक दिवसीय धरने पर

विदर्भ पटवारी संघ नागपुर अमरावती शाखा के 560 पटवारियों का आंदोलन

अमरावती/दि.19– जिले के तलाठी संवर्ग के आर्थिक व सेवा विषयक व विभिन्न प्रलंबित मांगो को पुरा करने के लिए प्रशासन को कई बार निवेदन देने के बावजूद भी अभी तक इन निवेदनों व मांगो पर किसी तरह की कोई कार्रवाई न होने के चलते जिले भर में विदर्भ पटवारी संघ नागपुर अमरावती शाखा के 560 पटवारियों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया.
विदर्भ पटवारी संघ नागपूर की अमरावती शाखा व्दारा एक दिवसीय आंदोलन के दौरान विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी के मार्फत सरकार के सामने मांग रखी गयी की जिले के तलाठियों का मंडल अधिकारी के रुप में पदोन्नती की जाए. पुराने हो चुके लैपटॉप में बार बार परेशानी आती है. इसलिए तलाठी व मंडल अधिकारी को अच्छी क्षमता वाले साफ्टवेर युक्त लैपटॉप व स्कैनर सहित प्रिंटर दिए जाए. जिले के सभी उपविभाग स्तर पर प्रलंबित विभागीय जांच प्रकरण का नियोजन लेने के बावजूद पिछले 8 से 10 वर्ष से कुछ विभाग के विभागीयजांच प्रकरण प्रलंबित है. इन प्रलंबित विभागीय जांच प्रकरण का जल्द हल निकाला जाए.

जिले में कई स्थानों पर तलाठी कार्यालय बनाए गए है. किंतु वहां न तो पानी की टाकी है. न ही बिजली की व्यवस्था है. ऐसी कई मांगो को लेकर आज संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगर सरकार 3 नवंबर तक हमारी मांग पुरी नहीं करती है तो सामुहिक इस्तीफा आंदोलन चलाया जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा. धरना आंदोलन में विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष बालाकृष्णा गाडवे, अमरावती जिला संगठन अध्यक्ष शेषराव लांडगे, भारत पर्वतकर, मनीष खालोकार, प्रतिक चौहान,विलास ढोले, जगदीश पानसे, अमोल श्रीखंडे, महेश डोरले, पवन तांबट,भुषण डहाके, रुपेश पाठक, सुरेन्द्र मालठाणे, मंगेश सोलंके, उज्जवल शेगांवकर, नरेश लोभे, राजेन्द्र बाहेकर, मनोज धर्माले, अजय पाटेकर, सुनील भगत, पदमाकर झडके, पंकज वानखडे, राहुल वानखडे, मनीष रोकडे, विजय देशमुख, राजेश शेंडके, विनोद दुधे, प्रिती गुडधे, कविता भोपे, स्वाती चिंचे, जयश्री पारडीकर, अश्विनी महाजन, वर्षा सोलंके, अनिता पाउलझगडे, प्रज्ञा वानखडे, निलिमा अंभोरे, योगिता कपिले सहित सैकडो पटवारी, तलाठी उपस्थित थे.

Back to top button