चांदूर बाजार/दि.19- जिले के पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया, बावजूद इसके कोई कार्रवाइ्र नहीं हुई. संभागीय आयुक्त ने दिए पत्र में तीन महिने में सभी मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था, किंतु मांगे पूरी नहीं की जाने से विदर्भ पटवारी संघ ने आज तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए असहयोग आंदोलन किया. संपूर्ण महाराष्ट्र में अन्य जिले में पटवारी संवर्ग से मंडल संवर्ग में पदोन्नति हुई, लेकिन अमरावती जिले में पदोन्नति नहीं हुई, जिससे एक सेवाविषयक नुकसान प्रशासन के कारण हुआ है. प्रशासन द्वारा ध्यानाकर्षण नहीं किया जाने से संगठन के पास आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. जल्द ही मांगे पूरी नहीं हुई तो 3 नवंबर से बेमियादी सामूहिक अवकाश आंदोलन करने की तैयारी पटवारियों ने दर्शाई है