अमरावती

500 रूपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी धरा गया

सातबारह का दाखिला देने के लिए मांगी थी 3 हजार की घूस

अमरावती/ दि. 2 नया सातबारह का दाखिला देने के लिए 500 रूपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को एसीबी के दल ने रंगे हाथ पकड लिया. यह घटना मोर्शी के तहसील कार्यालय के पास गुरूवार की शाम घटी.
जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते पकडे गए पटवारी का नाम मोर्शी निवासी गौरव सुरेश लांजेवार (33) है. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता मोर्शी का समर्थ कॉलोनी निवासी है. उसके घर का क्षेत्रफल सातबारह दाखिले पर गलत दर्शाया गया था. इस कारण सातबारह पर दुरूस्ती कर ऑनलाइन दाखिला मिलने के लिए शिकायतकर्ता ने मोर्शी के तहसील कार्यालय में आवेदन किया था. इस सातबारह पर क्षेत्रफल की दुरूस्ती कर नया ऑनलाइन सातबारह दाखिला देने के लिए पटवारी गौरव लांजेवार ने शिकायतकर्ता से 3 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत मांगने पर शिकायकर्ता ने अमरावती एसीबी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. पश्चात गौरव ने पटवारी को 2500 रूपए देना तय किया था. लेकिन बाद में गुरूवार को दाखिले पर दुरूस्ती करने के बाद सातबारह की प्रति देकर 500 रूपए की रिश्वत गौरव लांजेवार ने स्वीकार की. उसी समय एसीबी के दल ने उसे रंगे हाथ पकड लिया. पूछताछ में पटवारी ने 2 हजार रूपए शिकायतकर्ता द्बारा बाद में लिए जाने की कबूली दी. यह घटना मोर्शी के तहसील कार्यालय के पास सत्य साईबाबा उपहारगृह के निकट घटी. इस कार्रवाई में एसीबी के अध्यक्ष मारूति जगताप, देवीदास घेवारे, शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमोल कडू,योगेश दंदे, जवान शैलेश कडू, आशीष जांभोले, उमेश भोपते, उपेंद्र थोरात व चालक चंद्रकांत जनबंधु का समावेश था.

Related Articles

Back to top button