अमरावती

पटवारी करेंगे ई-फसल पंजीयन का कार्य

अमरावती-दि. 26 इस साल खरीफ मौसम के लिए किसान खातेदारों के लिए ई-फसल पंजीयन की मोहलत 22 अक्तूबर को समाप्त हुई. जिले के 45 प्रतिशत किसानों ने ई-फसल पंजीयन को लेकर पीठ दिखाई. जिसमें अब ई-फसल के पंजीयन का कार्य पटवारी करेंगे. पिछले एक साल से ई-फसल प्रकल्प जिले में चलाया जा रहा है. इस साल 1 अगस्त से किसानों द्बारा की गई फसलों की बुआई के पंजीयन की शुरूआत की गई. इसको लेकर एक सप्ताह की मोहलत बढा दी गई थी. इस अवधि में खरीफ मौसम के 6.65 लाख हेक्टर क्षेत्र की तुलना में 3.90 लाख हेक्टर के लिए किसानों ने फसल बुआई का पंजीयन करवाया. जिसका प्रमाण 58 फीसदी रहा. इसके लिए शासन द्बारा इस बार वर्जन-2 यह मोबाइल अ‍ॅप उपलब्ध करवाया गया. जिसके द्बारा फसल बुआई का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है. मोहलत के पश्चात शेष फसलों की बुआई का पंजीयन पटवारी द्बारा किया जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button