अमरावती

10 जून को पाऊले चालती उजेड़ाची वाट

बोंडे, पोटे, देशमुख, गुप्ता चलेंगे पदयात्रा में

* हरीना फाउंडेशन द्वारा प्रेसवार्ता में जानकारी
* नेत्रदाता परिवारों का सत्कार
अमरावती/दि.7-हरीना फाउंडेशन ने आगामी 10 जून को विश्व नेत्रदान प्रचार दिवस पर पाऊले चालती उजेड़ाची वाट… पदयात्रा का आयोजन किया है. जिसमें जिले के कर्णधार राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोेटे पाटील, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, जगदीश गुप्ता, पूर्व सांसद अनंत गुढे भी सांकेतिक वेशभूषा में नेत्रहीनों के समान पदयात्रा में सहभागी होंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में हरीना फाउंडेशन पदाधिकारियों ने दी. इस बार आयोजन समिति के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल हैं. वहीं मनीष सावला संयोजक बने हैं.
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 10 जून को शाम 5 बजे नेहरु मैदान से नेत्रदान जनजागृति पदयात्रा शुरु होगी. श्याम चौक, बापट चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, शारदा गृह उद्योग मार्ग होते हुए राजकमल चौक पहुंचेगी. जहां नेत्रदाता, अवयवदाता और देहदाता को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी. समारोह में दिव्यांग कल्याण विभाग के अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू, सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभाताई खोडके, एड. यशोमती ठाकुर, रवि राणा और सीपी नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इसी समय नेत्रदान विषय पर भारुड की प्रस्तुति पंढरपुर की राष्ट्रीय ख्याति की कलाकार चंदाताई तिवाडी देगी.
आयोजन समिति में चंद्रशेखर भोंदू, सुधीरभाई शाह, एड. प्रशांत देशपांडे, सीए नीलेशभाई लाठिया, विजय भूतड़ा, वासू खेमचंदानी, डॉ. राजेश बूब, सीए प्रवीण अग्रवाल, सीए श्याम राठी, चेतन कोटेचा, सौ. वाणी रेड्डी का समावेश है. संयोजन समिति में सावला के साथ पुरुषोत्तम मूंधडा, प्रा. मुकेश लोहिया, कमलकिशोर मालाणी, आलेख खंडेलवाल, अमित चांडक का समावेश है.
आयोजन की सफलतार्थ हरीना फाउंडेशन के सभी सदस्य प्रयासरत हैं.

Related Articles

Back to top button