अमरावती

सहकारी संस्थाओं के चुनावों का मार्ग प्रशस्त

3 से 6 चरणों में होगा चुनाव

* राज्य सहकारी प्राधिकरण ने दिए आदेश
अमरावती/ दि. 7– कोरोना महामारी के चलते रोके गये सहकारी संस्थाओं के चुनाव का मार्ग अब प्रशस्त हो चुका है. 3 से 6 चरणों ेंमें चुनाव किए जाने के आदेश राज्य सहकारी प्राधिकरण द्बारा दिए गये . जिसमें अब मार्च 2021 में जिन सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका था उन 246 सहकारी संस्थाओं में चुनाव को लेकर हलचलें शुरू हो चुकी है.
सहकारी क्षेत्र की कार्यकाल खत्म हो चुकी संस्थाओं का कोरोना महामारी के चलते शासन द्बारा चार बार कार्यकाल बढाया गया था. अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसमें 31 मार्च के पश्चात 453 सोसायटी की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उसके पश्चात तीन चरणों में नियोजन की गई सहकारी संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया के निर्देश राज्य सहकारी प्राधिकरण द्बारा जिला उपनिबंधक को दिए गये.
चौथे चरण की सहकारी संस्थाओं की अंतिम मतदार सूची प्रकाशित होने के बाद प्रत्यक्ष रूप में चुनाव होने के पूर्व तीसरे चरण की संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण अथवा संस्थापक प्रशासकीय कारवाई किए जाने के निर्देश राज्य सहकारी प्राधिकरण द्बारा दिए गये है. इसके अलावा जिन संस्थाओं की प्रारूप सूची प्रस्तुत नहीं की जायेगी अथवा लगनेवाली निधि जमा नहीं की जानेवाली संस्था पर प्रशासकीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गये है.

* इन संस्थाओं के चुनाव
राज्य प्राधिकरण द्बारा दिए गये आदेशों के अनुसार सेवा सहकारी सोसायटी को छोडकर पानी वापर सहकारी संस्थान, गृहनिर्माण सहकारी संस्थान, जंगल कामगार सहकारी संस्था, मजदूर कामगार सहकारी संस्था सहित कुछ पतसंस्थाओं को मिलाकर 246 सहकारी संस्थाआेंं की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके पश्चात कृषि उपज मंडियों की चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसको लेकर हर तहसील में राजनीति गरमाने लगी है.

 

Related Articles

Back to top button