अमरावती

अनेक वर्षो के न्यायालयीन संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त

आचार्य विजयकृष्ण महाराज का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि /दि.18 – श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण हो जिसके लिए लाखों साधु संत व राम भक्तों ने संघर्ष किया था. अनेकों सालो के न्यायालयीन संघर्ष के पश्चात अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इस मंदिर के निर्माण कार्य हेतु सभी सहयोग दे, ऐसा प्रतिपादन आचार्य विष्णुकृष्ण महाराज ने व्यक्त किया है. वे अमरावती महानगर स्थित अंबिका नगर विभाग श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण व वस्तीगृह संपर्क अभियान कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
विश्व हिन्दु परिषद केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के पूर्व सदस्य आचार्य विजयकृष्ण महाराज ने आगे कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश के अनेक धनी परिवार योगदान देने के लिए आगे आए है. किंतु इस महान कार्य मेें सभी श्रीराम भक्तों का भी सहभाग रहना चाहिए. जिसके लिए प्रत्येक गांव तथा बस्तियों से मंदिर निर्माण निधि संकलन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी राम भक्तों ने तन मन धन से सहयोग करना चाहिए, ऐसा आवाहन भी आचार्य विजयकृष्ण महाराज ने इस समय किया.
उद्घाटन समारोह का प्रास्ताविक नगर कार्यवाह शशांक देशपांडे ने किया. उद्घाटन समारोह संत कंवरराम साहेब के प्रपोत्र राजेश मोरडिया महाराज, कवर नगर स्थित महानुभाव आश्रम के गोपालदादा करंजेकर, शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषकुमार महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रमुख श्रीकांत कालीकर ने किया तथा आभार नगर सहसंयोजक अनिरूध्द अग्निहोत्री ने माना. इस समय अंबिका नगर विभाग श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति के संजय पुरी, डॉ. अविनाश काले, डॉ. आशीष डगवार, अखिलेश यादव, नंदलाल खत्री, नानुभाई बगडाई, शरद कासट, डॉ. एस.के. पुन्शी, एड. वासुदेव नवलानी, श्रीकांत चिंतावार, मनीष उर्फ छोटू पाटिल, सुभाष सुतवणे, एड. नरेन्द्र दुबे, संजय पारसकर, पार्षद पद्मजा कौंडण्य, संध्या टिकले, अनिता जैन तथा महानगर संयोजक चेतन वाटनकर, महानगर सहकार्यवाह आनंद पांडे, चंद्रकांत खानजोडे, संजय बल्हाड, किशोर देशपांडे, उदय कुलकर्णी, अभियान नगर सहसंयोजक विवेक धर्माले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button