अमरावती

माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का तबादलों का मार्ग प्रशस्त

पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे के प्रयास सफल

अमरावती/दि.21 – माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का उच्च माध्यमिक शालाओं पर तबादलों का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. इतना ही नहीं तो उन्हें उच्च माध्यमिक शिक्षक के तौर पर सातवा वेतन आयोग भी लागू कर दिया गया है. पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे व्दारा किए गए प्रयास सफल रहे. राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा अध्यापक विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवश्यक शैक्षणिक पात्रता रहने पर ही नियुक्ति प्राधिकरण अधिकारी व्दारा शासन व्दारा समय-समय पर दिए गए आदेशों के अधीन रहकर ऐसे पात्र धारकों की नियुक्तियां समय-समय पर की किंतु ऐसी नियुक्तियां हो जाने के बाद उम्मीदवार की शैक्षणिक पात्रता आवश्यक तथा कुछ उम्मीदवारों की शैक्षणिक पात्रता अधिक थी.
जिसकी वजह से राज्य के बहुत से माध्यमिक शालाओं में संयुक्त उच्च माध्यमिक शालाओं के पद रिक्त होने के पश्चात माध्यमिक शिक्षकों के तबादले आवश्यक शैक्षणिक पात्रता रहने के बाद संस्था व्दारा किए जा रहे थे. किंतु ऐसे तबादलों को मान्यता नहीं दी जा रही थी ऐसी अनेको शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने दखल लेते हुए शासन से पत्र व्यवहार कर मांग की थी. जिसमें 17 दिसंबर को सभी मांगे मंजूर कर ली गई है जिसमें अब माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का उच्च माध्यमिक शालाओं पर तबादलों का मार्ग प्रशस्त हुआ.

Related Articles

Back to top button