अमरावती

मंडप व ध्वनिप्रदूषण की होगी जांच

शिकायत निवारण समिति को मनपा आयुक्त का आदेश

अमरावती /दि.9- बाप्पा के आगमन हेतु अब केवल 10 से 12 दिन का समय शेष है. ऐसे में एक ओर सभी गणेशोत्सव मंडल तथा दूसरी ओर प्रशासन काम पर लग गए है. मनपा आयुक्त देविदास पवार ने बाप्पा के आगमन हेतु मंडल की अनुमति व ध्वनि प्रदूषण की जांच करने के लिए एक समिति गठित की है. साथ ही मंडप व पेंडाल सहित ध्वनि प्रदूषण की वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया गया है. गणेशोत्सव मंडल द्बारा बनाए जाने वाले मंडप व पेंडाल कितने प्रमाण में अधिकृत है, इसकी जांच पडताल करने हेतु उप अभियंता झोन कार्यालय निहाय पथक तैयार किए गए है. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण को रोकने हेतु झोन निहाय सहायक आयुक्त के नियंत्रण में और उप अभियंता की अध्यक्षता में पथक गठित किया गया है. इस पथक के जरिए झोन निहाय दहीहांडी, गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव व सामाजिक उत्सव हेतु मंडप व अन्य जांच पडताल करते हुए वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसके तहत यह देखा जाएगा कि, स्थापित किए गए मंडप को अनुमति है अथवा नहीं. मंडप का कितना हिस्सा रास्ते पर आया हुआ है. मंडप का निर्माण रास्ते पर, निजी स्थान पर व सार्वजनिक स्थान पर किया गया है, उसकी भी जांच की जाएगी. इसके अलावा मंडल को प्राप्त अनुमति की प्रतिलिपी मंडल के दर्शनी हिस्से में लगाई गई है अथवा नहीं, इसे भी देखा जाएगा.
हाईकोर्ट द्बारा जारी निर्देशों का पालन करवाने तथा महाराष्ट्र सरकार से पर्यावरण को लेकर समय-समय पर जारी की गई अधिसूचना पर अमल करने हेतु अनुमति पत्र में कई तरह के नियमों व शर्तों का समावेश किया गया है. इस कार्रवाई में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो, इस बात की ओर ध्यान देने का निर्देश मनपा आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्तों को दिया है.

Related Articles

Back to top button