अमरावती

आरोग्य माता प्रार्थना मंदिर में पेविंग ब्लॉक का काम शुरु

पार्षद आशीष गावंडे द्वारा उपलब्ध करायी गई निधि

अमरावती/दि. 15 – स्थानीय आरोग्य माता प्रार्थना मंदिर परिसर में पेविंग ब्लॉक का काम शुरु कर दिया है. इस काम के लिए मनपा शिक्षण समिति सभापति तथा पार्षद आशीष गावंडे ने निधि उपलब्ध करवायी थी. लॉकडाउन के पूर्व इस कार्य का भूमिपूजन भी किया गया था. किंतु कोरोना प्रादुर्भाव के चलते काम में विलंब हुआ था. जिसमें अब पेविंग ब्लाक का कार्य आरंभ कर दिया गया है. परिसर में सभी फादर्स,सिस्टर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों ने अपने हाथों से पेविंग ब्लॉक बिछाकर काम की शुरुआत की.
फादर्स जोसलिन ने इस कार्य को लेकर अपना आर्शीवाद प्रदान किया, और मनपा शिक्षा समिति सभापति पार्षद आशीष गावंडे द्वारा निधि उपलब्ध करवाए जाने पर उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया. इस समय फादर प्रवीण, सिस्टर हिरा, सिस्टर अलेक्षिन, अनिता थोरात, सिस्टर लवीना, फादर बोधक, सिंधूताई, सुरेश थोरात, रामदास धाकडे, अनिल इंगले, डॉ. ढोके, सूमन धांडे, फांसेस पटेल, सत्यभामा खंडारे, रमेश धांडे, गौरव वानखडे, स्मिता पटेल, प्रमीला इंगले, सुनंदा धांडे, जगदीश वानखडे, रविंद्र कुलदेवकर, आशा भटकर, आशा रायबोले, विमा मायकल, दामोदर साहेब, पलसपगार साहब, बेबी नंदा, आठवले, लीला पटेल, अमृत गावंडे, अजय गावंडे, गौकर्णा वानखडे, फादर अमन, सुनीता दामोदरे, मिमी जोसेफ, सोना पटेल, येणु गवई, शीला उमाले व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button