अमरावती

स्वास्थ्य विभाग में पदभर्तियों का मार्ग प्रशस्त

ग्राम विकास सचिव ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.15 – स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की किल्लत को लेकर कोरोना काल में दिक्कते आ रही थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए मार्च 2019 में शासन की ओर से मेगा भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. जिसमें गट क के 18 विभागों का समावेश था. जिसमें से जिला परिषद के पांच विभागों की पदभर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है. 15 जून से 23 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया चलायी जाएगी.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग में विविध सैकडो पद रिक्त है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग को दिक्कतों का सामना पड रहा है परिणामस्वरुप कर्मचारियों पर अतिरिक्त तनाव भी बढ रहा है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत पांच विभागों में पदभर्ती का निर्णय लिया गया है. जिसमें जिला परिषद के पर्यवेक्षक, औषध निर्माता, प्रयोगशाला तज्ञ, स्वास्थ्य सेवक पुरुष, स्वास्थ्य सेविकाओं का समावेश होगा. शासन द्बारा दिव्यांग अधिनियम 2016 के अनुसार दिव्यांगों के भी प्रवेश के लिए नए सीरे से आवेदन मंगवाए नहीं जाएंगे ऐसा शासन द्बारा स्पष्ट किया गया है. पदभर्ती के संदर्भ में ग्रामविकास विभाग के अपर सचिव डॉ. वसंत माने ने 14 जून को आदेश जारी किए है. जिसमें 23 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया चलायी जाएगी.

जीप में 322 पदभर्ती का मार्ग प्रशस्त

अमरावती जिला परिषद अस्थापना के पांच विभागों के 322 पद नए निर्णय अनुसार भरे जाएंगे. जिसमें सर्वसाधारण क्षेत्र के औषध निर्माताओं के 9, प्रयोगशाला तज्ञ 2, स्वास्थ्य सेवक (पुरुष) 15, छिडकाव करने वाले कर्मचारी 27, स्वास्थ्य सेवक (महिला) 102 पदों का समावेश है तथा आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवक (पुरुष स्थानीय आदिवासी ) 55, स्वास्थ्य सेवक (महिला) 112 पदों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

इनका रहेगा नियंत्रण

कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग के पदों की भर्ती तत्काल की जाए ऐसे आदेश जारी किए गए है. इसको लेकर सात सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी रहेंगे तथा जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेप्युटी सीईओ सामान्य प्रशासन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी यह सदस्य होंगे और इनका नियंत्रण रहेगा. जिला स्वास्थ्य अधिकारी समिति के सदस्य सचिव रहेंगे.

Related Articles

Back to top button