अमरावती

पवन भूतडा का निधन

अमरावती/दि.3 – स्थानीय ख्यातनाम वितरक व्यवसायी तथा गौरव एजेंसिज, राजेश एजेंसिज व उन्नति एजेंसिज के संचालक पवन माणकलाल भूतडा का गत रोज 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया. विगत कुछ समय से लीवर संबंधी दिक्कत से जुझ रहे पवन भूतडा को अस्वस्थ रहने के चलते शहर के नामांकित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर बीती शाम 7 बजे के आसपास उन्होंने अपनी अंतिम सांस की. जिसके उपरान्त रात में ही पवन भूतडा की अंतिम यात्रा निकालते हुए उनके पार्थिव पर स्थानीय हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किए गए. पवन भूतडा अपने पश्चात मां श्रीमती सुशीला भूतडा व दो भाई विकास व आशीष भूतडा सहित पत्नी डॉ. सीमा भूतडा, पुत्र डॉ. गौरव भूतडा व सुपुत्री सानिका भूतडा एवं शोकाकुल परिवार छोड गए है. पवन भूतडा के निधन पर महाराष्ट्र कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन एवं कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने शोक जताया है.

Back to top button