अमरावतीमुख्य समाचार

पवन भुतडा ने खुद के गले पर चाकू चलाकर किया आत्महत्या का प्रयास

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं

* समाज में तेढ निर्माण करने वाले के खिलाफ होगी कडी कार्रवाई
* पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दी चेतावनी, घटनास्थल का किया मुआयना
अमरावती/ दि. 19- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में रहने वाले 49 वर्षीय पवन राधेश्याम भुतडा ने खुद के गले पर चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. भुतडा की पत्नी व बेटे ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी है. इसी तरह इलाज के दौरान भुतडा ने भी उपस्थित डॉक्टर को बताया कि, घरेलू विवाद के कारण उन्होंने अपने आप को चाकू से घायल किया है. इस बारे में कोई किसी भी तरह की अफवाहे न फैलाएं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर समाज में तेढ निर्माण करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी पुलिस आयुक्त ने दी है. उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया है.
पुलिस आयुक्त ने इस घटना को लेकर जारी किये पत्र में कहा है कि, कुछ समाजकंटक अपने हेतू पूर्ति के लिए सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाकर जातिय, धार्मिक तनाव निर्माण करते हुए अमरावती शहर का जातिय सलोखा खराब कर शहर की शांति भंग करने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. इस वजह से झूठी अफवाहों पर विश्वास रखकर कोई भी किसी भी समाज की भावनाओं को दुखाने, लोगों को भडकाकर शांति भंग करने या दो धर्म में तेढ निर्माण करने वाले आक्षेप युक्त मैसेज, ईमेजेस, वीडियोज, घटना व जानकारी की पूरी तरह से तस्सली न करते हुए वॉट्स एप, फेसबुक, ट्युटर, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट अथवा प्रसारित करने, उसे लाइक या शेअर करने, ऐसी अफवाहों पर विवादीत टीप्पणी या कमेंट्स करने ऐसे गैर कानून कृत्य कोई न करे, किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे कोई भी पोस्ट के कारण दो व्यक्ति, समाज, धर्म, पंथ आदि की भावना दुखाकर समाज में तनाव निर्माण होकर किसी तरह की अनुचित घटना होती है तो वह पोस्ट करने वाले व्यक्ति को अपराध करने के लिए प्रेरित करने वाला समझकर कडी कार्रवाई की जाएगी. अमरावती शहर आयुक्तालय की ओर से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व्दारा वॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य सभी सोशल मीडिया पर कडी नजर रखी जा रही है. आप सभी शहर में शांति व सामाजिक सलोखा बनाए रखने के लिए सहयोग करे, ऐसा आह्वान भी पुलिस आयुक्त ने जारी पत्र के माध्यम से किया है.

Related Articles

Back to top button