अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पवन इखार पर था हत्या का आरोप

अमरावती/ दि. 31-मध्यवर्ती कारागार के बंदी पवन किसनराव इखार की मधुमेह और अन्य बीमारियों के कारण मृत्यु हो जाने की जानकारी फ्रेजरपुरा थाने को जेल प्रशासन ने दी. फ्रेजरपुरा पुलिस ने विष्णु जडोकार की फिर्याद पर आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर जांच आरीां की है. उल्लेखनीय है कि 29 साल का पवन इखार हत्या के मामले में अचलपुर सत्र न्यायालय के आदेश से पिछले 5 वर्षो से जेल में कैद था.
11 मई को खून की पेशाब
पवन इखार को लकवा भी हुआ था. उसे मधुमेह और कमजोरी रहने के साथ पथरी की भी शिकायत रहने की जानकारी दी गई है. बताया गया कि गत 11 मई को उसे खून की पेशाब हुई. वह बेहद कमजोर हा जाने से जेल के डॉक्टर्स ने उसे इर्विन अस्पताल रेफर किया. यहां भी डॉक्टर्स ने उसे उपचार के बाद 15 मई को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां 30 मई की रात 1.40 बजे उसकी मृत्यु हो जाने की जानकारी डॉ. रोहित रायकवार ने उसे चेक करने के बाद दी. जेल प्रशासन ने फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचित किया.

Back to top button