अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा का कुख्यात पवन परिवाले जेल में स्थानबद्ध

एमपीडीए एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

अमरावती/दि.2 – परतवाडा में कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देने की वजह से पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले कुख्यात गुंडे पवन उर्फ पैदल शिशुपाल परिवाले (29, कांडली) के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए उसे आगामी एक साल के लिए जिला मध्यवर्ती कारागार में स्थानबद्ध किया गया. जिसके तहत कल 1 मार्च को पैदल परिवाले को पकडकर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पैदल परिवाले के खिलाफ हत्या, दंगा, मारपीट व झगडा फसाद जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है. इससे पहले भी पैदल परिवाले के खिलाफ तडीपारी व स्थानबद्धता की कार्रवाई की गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी पैदल परिवाले ने अपनी अपराधिक गतिविधियों को शुरु ही रखा था. ऐसे में उसे एक बार फिर स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने जिला दंडाधिकारी के पास भेजा था. जिसे जिला दंडाधिकारी की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस आदेश पर कल 1 मार्च को तामिल किया गया. इस कार्रवाई को पूर्ण करने हेतु एसपी अविनाश बारगल, एएसपी शशिकांत सातव व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आशीष शिंदे, पुलिस कर्मी अनिल देशमुख व अमित वानखडे तथा परतवाडा के थानेदार संदीप चव्हाण ने काम किया.

Related Articles

Back to top button