अमरावतीमुख्य समाचार

पवार, देशमुख, ठाकुर, जगताप, वानखडे एआईसीसी में

रायपुर अधिवेशन में जायेंगे

* प्रदेश से 100 का मनोनयन
अमरावती/ दि.20 – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने अमरावती के पांच प्रमुख नेताओं को अभा कार्यसमिति में बतौर सदस्य मनोनीत किया है. उसमें भैया पवार, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे और पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का समावेश है. कांग्रेस जनोने बताया कि, प्रदेश से लगभग 100 नेताओं को राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थान मिला है. एआईसीसी का आगामी 24-25 फरवरी को रायपुर में अधिवेशन होने जा रहा है. जिसमें उपरोक्त सदस्य सहभागी होंगे. कांग्रेस अनेक परिवर्तन करने जा रही है. उन निर्णयों पर रायपुर अधिवेशन में मुहर लगने वाली है. यह भी उल्लेखनीय है कि, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के विदर्भ से गुजरने पर उपरोक्त नेताओं ने महत प्रयास किये थे. पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने पश्चिम विदर्भ में भारत जोडों के भव्य अगवानी का जिम्मा लिया था. यह भी ज्ञातव्य है कि, हरीश उर्फ भैया पवार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष है. उन्हें अब एआईसीसी में मनोनीत किया गया है.

 

 

Back to top button