अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रहार के दुधाने मिले पवार से

किसान कर्जमाफी पर चर्चा

अमरावती / दि. 15– प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा बच्चू कडू के किसान हित में मशाल आंदोलन पश्चात आज पार्टी के प्रवक्ता जीतू दुधाने, गोलू ठाकुर, राहुल तापाले आदि ने मुंबई में यशवंतराव चव्हाण सेंटर जाकर देश के वरिष्ठ नेता, राकांपा सर्वेसर्वा शरद पवार से भेंट की.
जीतू दुधाने ने अमरावती मंडल को बताया कि पवार साहब देश के वरिष्ठ नेता हैं. कृषि मंत्री रह चुके हैं. अत: उनसे किसान कर्ज माफी के बारे में इस समय चर्चा की. बताते हैं कि पवार ने बच्चू कडू की भूमिका का समर्थन किया है. दुधाने ने पवार से भेंट को जीवन का अविस्मरणीय क्षण निरूपित किया.

 

Back to top button