अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रहाटगांव के पवार ने की 14.70 लाख की धोखाधडी

दिघडे की शिकायत पर अपराध दर्ज

* स्प्रिंकलर व पीवीसी पाइप खरीदी में चेक बाउंस
अमरावती /दि.24– अनगड नगर शेगांव-रहाटगांव रोड के व्यक्ति द्वारा संस्था के नाम पर कृषि सामग्री विक्रेता के साथ फ्रॉड का केस सामने आया है. तिवसा के निंभोरा दिलवाडी के अक्षय दिघडे ने अनघड नगर निवासी दिलीप मानसिंह पवार के विरुद्ध 14.70 लाख से विश्वासघात करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है.
शिकायत में कहा गया कि, मामला 24 नवंबर 2024 का है. आरोपी दिलीप ने खुद की संस्था के लिए प्रॉडक्ट खरीदने की बात अक्षय दिघडे से की थी. दिघडे ने 40 स्प्रिंकलर संच और 100 पीवीसी पाइप दिये. 13 लाख 50 हजार के माल के एवज में आरोपी दिलीप पवार ने दो चेक दिये. उसी प्रकार एक टाटाएस 1 लाख 20 हजार में दिलाने के नाम पर वह रकम भी ले ली. अक्षय द्वारा बैंक में चेक प्रस्तुत करने पर वह अनादर हो गये. अक्षय ने अपने साथ 14 लाख 70 हजार की धोखाधडी होने की शिकायत कल गाडगे नगर थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (2) (4) (5), 318 (4) के तहत अपराध दर्ज किया है.

* सोलर पैनल खरीदी में फ्रॉड
सोलर पैनल खरीदी में भी धोखाधडी होने का केस उजागर हुआ है. शिकायतकर्ता प्रफुल्ल गोफने के अनुसार अभिजीत धर्माले ने सोलर पैनल खरीदी में आरोपी ने 1.15 लाख रुपए का विश्वासघात किया है. गोफने ने धर्माले से घर की छत पर इंफ्राकॉन के सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क किया. 4 केवी क्षमता के पैनल 1 लाख 75 हजार रुपए में लगाने की बात तय हुई. गोफने ने आरोपी अभिजीत को 1.35 लाख रुपए जमा करा दिये. फिर भी पिछले 8 माह से आरोपी लगातार शिकायतकर्ता गोफने को टालमटोल कर रहा है. शिकायत में कहा गया कि, आरोपी ने हाल ही में प्रफुल्ल गोफने को धमकी भी दी. गत 18 जनवरी को आरोपी ने 20 हजार रुपए ऑनलाइन लौटा दिये.

Back to top button