अमरावतीमुख्य समाचार

पवार साहब को युपीए का अध्यक्ष बनवाये यशोमति ठाकुर

सेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने दी सलाह

अमरावती/दि.12– राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की कार्यप्रणाली पर अप्रत्यक्ष रूप से सवालियां निशान उपस्थित करते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने विगत दिनों कहा कि, यदि आज शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे होते, तो कुछ अलग चित्र दिखाई देता. ऐसे में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को चाहिए कि, वे राकांपा प्रमुख शरद पवार को युपीए का अध्यक्ष बनवाने हेतु प्रयास करे, ताकि पूरे देश में अलग चित्र दिखाई दे. इस आशय की सलाह शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने दी है.
इस संदर्भ में यहां जारी पत्रक में शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने कहा कि, शरद पवार देश के बडे नेता है और कांग्रेस ने उन्हें युपीए अध्यक्ष बनाते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता का लाभ लेना चाहिए. वहीं दूसरी ओर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने यह नहीं भूलना चाहिए कि, राज्य में शिवसेना ने अलग होकर तीन दलों का समावेश रहनेवाली महाविकास आघाडी बनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की थी. जिसके चलते यशोमति ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला और आज वे शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व को लेकर सवाल उठा रही है. यह पूरी तरह से अशोभनीय है. जिसका पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने भान रखना चाहिए.

Back to top button