भाऊसाहब की जयंती पर आएंगे पवार

अमरावती/दि.19– भाऊसाहब पंजाबराव देशमुख की जयंती पर 27 दिसंबर को आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राकांप शरद पवार गुट के प्रमुख शरद पवार अमरावती पधार रहे हैं. समारोह में पवार संग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मंत्री तथा जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल भी उपस्थित रहेंगे. श्री शिवाजी शिक्षा संस्था ने कृषि महाविद्यालय परिसर में भव्य राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शन का आयोजन किया है. इसी कार्यक्रम में पंजाबराव देशमुख पुरस्कार से शरद पवार को सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार स्वरुप 5 लाख रुपए नकद, प्रशस्ती पत्र, श्रीफल आदि प्रदान किए जाने की जानकारी अध्यक्ष भैयासाहब उर्फ हर्षवर्धन देशमुख ने दी.

Back to top button