4 माह का वेतन दे व काम में दोबारा बहाल करे
मांग को लेकर गटप्रवर्तक बैठी आमरण उपोषण पर

अमरावती/दि.8– चांदुर बाजार तहसील के करजगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में गटप्रवर्तक के रुप में कार्य करने वाली संगिता मोहोड को तहसील के स्वास्थ अधिकारी व तालुका समुह संगठक चांदुर बाजार व्दारा विगत 4 माह से काम पर निकाल देने व वेतन न देने के चलते आज से मोहोड ने जिप कार्यालय के सामने अपनी मांगो को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया हैं.
अनशन दौरान संगिता मोहोड ने प्रेस विज्ञप्ति व्दारा बताया कि वह करजगांव के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में विगत 9 वर्षो से कार्यरत हैं. किंतु पिछले 4-5 माह से उन पर भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोप लगाकर कार्य से मुक्त कर दिया हैं. साथ ही 4 माह का वेतन भी नहीं दिया गया. इस मामले में जब वे तहसील स्वास्थ अधिकारी व तहसील समुह संगठक चांदुर बाजार से मिलने गई तो उन्हें कार्यालय के बाहर खडा कर दिया गया. गट प्रवर्तक मोहोड ने मांग करते हुए कहा कि उनका काम पर दोबारा बहाल किया जाए व उनका रुका हुआ वेतन दिया जाए.