* प्रशासक पवार हुए सख्त
अमरावती/ दि. 1 – मनपा में आयुक्त और प्रशासक देवीदास पवार अपने अधीनस्थों की कामकाज शैली विशेषकर हाजरी आदि को लेकर कडक हो गये हैं. बायोमैट्रिक यंत्रणा कार्यान्वित कर प्रत्येक विभाग के अधिकारी को प्रत्येक कर्मचारी के आने और जाने की बायोमैट्रिक पर दर्ज करने के निर्देेश दिए गये हैं. मनपा में जाने पर आम लोगों को सामान्य शिकायत रहती है कि अधिकारी और कर्मचारी जगह पर ही नहीं मिलते. काम की बात तो दूर. ऐसे में उपायुक्त (प्रशासन) ने आज आयुक्त के आदेश से बायोमैट्रिक हाजरी अनिवार्य कर विशेष तौर पर उल्लेख किया कि अब अधिकारी अथवा कर्मचारी का वेतन बायोमैट्रिक पर दर्ज उपस्थिति के रिकार्ड के अनुसार ही होगा. इस आदेश से मनपा के कामकाज में थोडा सुधार आने की संभावना देखी जा रही. कर्मचारियों से साफ कहा गया है कि वे कार्यालय में आते और जाते समय बायोमैट्रिक में दर्ज करें.