अमरावती

कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 तारीख तक वेतन दें

जि.प. के खिलाफ करेंगे 6 को एकदिवसीय कामबंद आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – जि.प. के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले दो सालों से कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रुप में रात-दिन अपनी सेवाएं दे रहे है. इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचकर अपना कार्य कर रहे है. नियमित सेवा देने वाले इन स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. महीेने की 15 या फिर 25 तरीख को ही इन कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को हर माह की 5 तारीख को ही वेतन दिया जाए. इस मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों व्दारा 6 सितंबर को एकदिवसीय कामबंद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि संगठना व्दारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से पत्र व्यवहार करने के पश्चात भी इस संदर्भ में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. इसी प्रकार जिलाधिकारी से भी 5 तारीख को वेतन दिए जाने की मांग की गई. किंतु पिछले दो सालों से जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय व्दारा कोषागार कार्यालय में समय पर बिल नहीं पहुंचाए जाने की वजह से वेतन 15 से 25 तारीख को हो रहा है. संगठना व्दारा 5 तारीख को ही वेतन देने की मांग करने हेतु 6 सितंबर को एक दिवसिय कामबंद आंदोलन किया जाएगा. जिसमें जिले के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ऐसा आहवान संगठना अध्यक्ष देवेंद्र शिंदे ने किया है.

Related Articles

Back to top button