अमरावती

सीएमपी प्रणाली से वेतन किया जाए

प्राथमिक शिक्षक समिति ने किया सत्याग्रह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८- अमरावती जिला परिषद अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों का वेतन सीएमपी की प्रणाली के जरिये कराने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से आज एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया.
यहां बता दें कि, प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से शिक्षकों के वेतन को लेकर प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिये जाने के बाद जिप कार्यालय के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया गया. समिति की मांग है कि, जिले के सभी प्राथमिक शिक्षकों का वेतन सीएमपी प्रणाली से किया जाए माह अक्तूबर का वेतन 1 नवंबर तक यानी दीपावली से पूर्व सीएमपी प्रणाली से कराया जाए, प्राथमिक शिक्षकों का वेतर शालार्थ पध्दिति से किया जाए, वेतन की जांच को लेकर पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर व राज्य स्तर पर वेतन जांच कक्ष की निर्मिति की जाए, प्राथमिक शिक्षकों का वेतन सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रति माह 1 तारीख को दिया जाए. आदि मांगे की गई. इस सत्याग्रह आंदोलन में सत्येंद्रु अभ्यंकर, रविंद्र यावले, विलास बाबरे, रविकिरण सदानशिव शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button