अमरावतीमहाराष्ट्र

क्यूआर स्कैन कर ग्रापं का आधा करें टैक्स

खाते भीम यूपीआई को संलग्नित करने के निर्देश

* ग्राम पंचायत के सभी टैक्स भी अदा करें
अमरावती/दि. 6– ग्राम पंचायत ने महा ई-ग्राम पोर्टल व सिटीजन एप शुरु कर ग्राम पंचायत का संपूर्ण व्यवहार ऑनलाइन किया गया है. ग्राम पंचायत का टैक्स कैशलेस प्रणाली से अदा करने के लिए क्यू आर कोड यूपीआई के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपने वित्तिय व्यवहार के खाते भीम यूपीआई को संलग्नित करने के निर्देश शासन ने दिए हैं.

ग्राम पंचायत का व्यवहार डिजिटी पैमेंट, यूपीआई इनेबल शुुरु किया. इस कारण अब टैक्स ऑनलाइन अदा किया जा सकता है. महा ई-ग्राम पोर्टल पर नागरिकों को जन्म-मृत्यु, विवाह, नमुना 8 मूल्यांकन आदि प्रमाणपत्र मिलते हैं. नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई क्यूआर स्कैन इस्तेमाल कर संपत्ति कर ऑनलाइन भरा जा सकता है. नागरिकों को ग्राम पंचायत के जरिए जन्म-मृत्यु, विवाह नमूना 8 मूल्यांकन, बीपीएल आदि प्रमाणपत्र व दाखिले ऑनलाइन घर बैठे मिल सकते हैं. नेट बैंकिंग, के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआर स्कैनिंग सुविधा प्रदान करने वाली ग्राम पंचायत यानी डिजिटल ग्राम पंचायत है.

* जिले की 198 ग्राम पंचायत डिजिटल
जिले में 840 में से डिजिटल ग्राम पंचायत केवल 198 है. ऑनलाइन सुविधा देने निमित्त ग्राम पंचायत ने अपनी स्वनिधि के खाते रहे बैंक से संपर्क कर क्यूआर कोड की मांग की.

* किसी तहसील में कितनी ग्रापं डिजिटल?
अचलपुर 34
अंननगांव सुर्जी 02
चांदूर बाजार 10
चांदूर रेलवे 07
दर्यापुर 17
अमरावती 02
मोर्शी 38
नांदगांव खंडेश्वर 22
तिवसा 24
वरुड 35
धामणगांव रेलवे 07

* जिला पिछडा
ग्राम पंचायत को 12 तरह के घोषणापत्र देने पडते है. उन घोषणा पत्र में जिला राज्य में काफी पिछडा है. निवासी प्रमाणपत्र बिजली कनेक्शन की एनओसी, शौचालय प्रमाणपत्र, बांधकाम अनुमति प्रमाणपत्र, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाणपत्र, विभक्त परिवार का प्रमाणपत्र, जीवित रहने का प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र दिया जाता है. यह सुविधा देने बाबत जिला पिछडा है. जिले में 840 में से डिजिटल ग्राम पंचायत केवल 198 है यानी साधारणत: 50 प्रतिशत से भी कम ग्राम पंचायतों में डिजिटल ग्राम ंपंचायत की संकल्पना अस्तित्व में आई है.

* अमल के निर्देश दिए हैं
पंचायत राज संस्था में नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआ स्कैनिंग का इस्तेमाल करने की शासन व्दारा सूचना दी गई है. इसके मुताबिक ग्राम पंचायतों को अमल करने के निर्देश बीडीओ के जरिए दिए गए हैं.
– बालासाहब बायस,
उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप

Related Articles

Back to top button