अमरावतीमहाराष्ट्र

पीएम आवास की किश्त दें

प्रताप अडसड की सदन में मांग

अमरावती/दि.5– विधायक प्रताप अडसड ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रलंबित हफ्ते का भुगतान करने का विषय विधानसभा में उठाया. अडसड ने कहा कि आवास योजना किश्त प्रलंबित होने से कई लोगों का घरों का काम अधूरा पडा है. कुछ लोगों ने उधार पैसे लेकर काम करवाए हैं. उन्हें भी आर्थिक दिक्कत हो रही हैं. उन्हें शीघ्रता से बकाया किश्त अदा करने का अनुरोध उन्होंने राज्य सरकार से किया.
* 108 एम्बुलेंस चालकों का वेतन
108 एम्बुलेंस चालकों के वेतन 3-4 माह से प्रलंबित हैं. उनके वेतन राज्य सरकार के मार्फत करने की मांग विधायक अडसड ने विधानसभा में उठाई. उन्होंने सदन को बताया कि एम्बुलेंस चालक का काम बडा परिश्रमी और जोखिम भरा रहता है. रात- बेरात उन्हें अर्जेट जाना पडता हैं. उनके वेतन प्रलंबित नहीं होना चाहिए. उसी प्रकार उनका वेतन बढाए जाने की मांग भी उन्होंने उठाई.

Related Articles

Back to top button