अमरावती

मनपा के केजी 1 व केजी 2 शिक्षकों को मानधन अदा करें

भीम ब्रिगेड की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – मनपा के केजी 1 व केजी 2 के शिक्षकों को मानधन अदा किया जाए ऐसी मांग भीम ब्रिगेड व्दारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि मनपा शाला में विद्यार्थियों की कमी को देखकर मनपा व्दारा दिए गए आदेशानुसार कुछ निजी शिक्षकों को नियुक्त किया गया था जिसमें यह निजी शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे कर पालकों की अनुमति से विद्यार्थियों को मनपा की शालाओं में प्रवेश कराने हेतु दिन-रात मेहनत कर रहे थे. 2020 से लॉकडाउन के चलते सभी शालाए बंद कर दी गई जिसमें इन शिक्षकों का मानधन भी बंद हो गया.
इन शिक्षकों पर भूखे मरने की नौबत आ गई है. शालाएं बंद होने की वजह से सभी शिक्षक काम की तलाश में है. इन शिक्षकों को मनपा व्दारा दिए गए पत्र के अनुसार मानधन मंजूर किया गया था किंतु वह मानधन अभी तक नहीं दिया गया. अभी भी यह शिक्षक खुद भुखे रहकर ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य कर रहे है. इन शिक्षकों को तत्काल मानधन दिया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
इस समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, राज्य संगठक अशेाक नंदागवली, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिला शहर चिटणीस राजेश भटकर, कार्याध्यक्ष नितिन काले, जिला उपाध्यक्ष शरद वाकोडे, विद्यार्थी शहर अध्यक्ष सुशील चोरपगार, तहसील संपर्क प्रमुख गौतम सवाई, शहर संगठक रुपेश तायडे, भातकुली संपर्क प्रमुख प्रविण वानखडे, विद्यार्थी उपशहर प्रमुख अजय तायडे, कबीर सारवान, यूनियन शहर अध्यक्ष सतीश दुर्योधन, धर्मशील मेश्राम, प्रफुल्ल वानखडे, रोशन गडलिंग, संगपाल खंडारे, अनुराग सवई, विरेंद्र किर्तक, लता वाखडे, भारती अंबोरे, भावना करणे, मीना जडे, वैशाली कने,स्नेहल धनोरकर, उल्का खेडकर, शिल्पा मानकर, शबाना परवीन, शाजिया परविन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button