अमरावतीमहाराष्ट्र

एक से अधिक बिजली बिल एक ही क्लिक पर अदा करें

शासकीय कार्यालय, कंपनियों को महावितरण की सुविधा

अमरावती/दि.31– एक से अधिक बिजली कनेक्शन और उनके बिल भरने की अलग-अलग तारीख की समस्या रहे विविध सरकारी विभाग के लिए और निजी कंपनियों के लिए महावितरण ने सभी कनेक्शन के बिल एक ही स्थल से ऑनलाइन भरने की सुविधा उपलब्ध की है. समयावधि में बिल अदा करने पर एक प्रतिशत छूट भी संबंधितों को मिलने वाली है.

मनपा, पुलिस, ग्रामविकास, जलापूर्ति आदि विविध सरकारी विभागों को तथा बडी कंपनियों के विविध कार्यालयों के विविध बिजली कनेक्शन और उसके बिल भरने की अलग-अलग अंतिम तिथि रहने से आर्थिक प्रावधान रहने के बावजूद समय पर बिल अदा न करने की समस्या आती है. इस कारण जुर्माना और ब्याज देना पडता है. साथ ही कभी-कभी बिल न भरने से कनेक्शन काटे जाते है. महावितरण द्वारा उपलब्ध की गई सुविधा के कारण एक दफा ऑनलाइन पंजीयन किया, तो संबंधित सरकारी विभाग को अथवा कंपनी को उनके मुख्यालय में बैठकर विविध स्थानों के बिजली कनेक्शन के लिए आया हुआ बिल और उसकी अंतिम अवधि की जानकारी मिलेगी. साथ ही सूचना तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर प्रत्येक बिल समय पर अदा किया, तो एक प्रतिशत छूट भी मिलेगी. साथ ही कागज के बिल की बजाय इलेक्ट्रॉनिक बिल स्वीकारने से प्रत्येक बिल के पीछे 10 रुपए की छूट और डिजीटल पेमेंट करने पर 500 रुपए छूट भी मिलेगी. इस सुविधा के लिए महावितरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करते आ सकेगा अथवा समीप के महावितरण कार्यालय में जानकारी मिलेगी, ऐसा अधिकारियों ने कहा.

Related Articles

Back to top button