अमरावती

बगैर अनुदानित अभियंत्रिकी महाविद्यालय के कर्मचारियों को बकाया वेतन दें

उच्च तकनीकी शिक्षामंत्री को भेजा गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – राज्य के बगैर अनुदानित अभयंत्रिकी महाविद्यालय के कर्मचारियों को बकाया वेतन देने की मांग को लेकर महाराष्ट्र टेकनिकल इंस्टिटयूड स्टॉफ एसो. की ओर से उच्च तकनीकी शिक्षामंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य के बगैर अनुदानित अभियंत्रिकी महाविद्यालय के कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते उनकी परेशानियां बढ गई है. महाविद्यालय के कर्मचारियों को नियमित व नियमानुसार वेतन देने के लिए सरकार की ओर से स्थायी रुप से प्रणाली स्थापित की जाए. स्वतंत्र वेतन नियामक प्राधिकरण निर्माण किया जाए की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय डॉ. राजेश कुबडे, प्रा.प्रशांत पडोलेे, डॉ. शशांक ठाकरे, डॉ. विजय काले, डॉ. एम.ए. पुुंड, डॉ. सी.आर. पाटिल, डॉ. अजय ठाकरे, प्रा. अखिल जयस्वाल मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button