अमरावतीमहाराष्ट्र

31 मार्च तक भरे संपत्ती टैक्स, अन्यथा होगी कार्रवाई

अमरावती/दि.27– महानगरपालिका की ओर से संपत्ती टैक्स वसुली मुहिम चलाई जा रही है. पिछले 8 दिनों में चार से पांच करोड रुपये तक संपत्ती टैक्स वसुली होने की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है. मनपा व्दारा नागरिकों को संपत्ती टैक्स भरने के लिए अब ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है. 31 मार्च तक टैक्स भरने वाले नागरिकों को अभय योजना से चालू कर में से संपुर्ण भरने पर 10 प्रतिशत छुट व ऑनलाइन भरने पर अतिरिक्त 3 प्रतिशत छुट दिया जा रहा है.
लगभग 18 वर्ष के बाद वर्ष 2023 में मुल्यांकन में सुधारित किया गया. जिसके कारण अमरावती मनपा क्षेत्र में तीन लाख के उपर वाले संपत्ती का सर्वेक्षण का पंजीयन किया गया. इन संपत्ती से लगबग 140 करोड रुपये का टैक्स वसुली प्रस्तावित है.

अभी तक कितनी वसूली
मनपा प्रशासन की ओर से वर्ष भर में 9करोड रुपयों की संपत्ती टैक्स वसुली हुई थी. मगर पिछले आठ दिनों में मनपा व्दारा दिए गए विभिन्न छुट व ऑनलाइन सुविधा के कारण चार से पांच करोड रुपयों की इसमें बढोत्तरी होने की जानकारी मनपा की ओर से दी जा रही है. 31 मार्च तक टैक्स भरने वाले नागरिकों को अभय योजना से चालु कर पूरा भरने पर 10 प्रतिशत छुट व ऑनलाइन भरने पर अतिरिक्त तीन प्रतिशत छुट है.

140 करोड प्रस्तावित
18 वर्ष के बाद वर्ष 2023 में मूल्यांकन में सुधार किया गया है. जिसके कारण अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में तीन लाख पर संपत्ती का अंतिम सर्वेक्षण दर्ज हुई है. इस संपत्ती 140 करोड रुपयों के आसपास टैक्स वसुली प्रस्तावित है.

किस पर होगी कार्रवाई

  • संपत्ती कर
    मनपा व्दारा 31 मार्च तक संपत्ती टैक्स भरने का समय दिया गया है.संपत्ती टैक्स न भरने पर सिर्फ आखिर मनपा प्रशासन की ओर से जप्ती की कार्रवाई शुरु हो सकती है.
  • जलापूर्ती
    मजीप्रा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 1 लाखथ 673 नल कनेक्शन धारक है. 214 करोड रुपये थक बाकी है.थक बकायादारों के जलापूर्ती बंद किए जाएगे.

क्यो होगी कार्रवाई
1) पानी बील न भरने वाले नागरिकोें के नल कनेक्शन व्दारा शुरु जलापूर्ती स्थायी तौर पर बंद करने का इशारा मजीप्रा ने दिया है.
2) मनपा के संपत्ती टैक्स न भरने पर नागरिकों पर जप्ती की कार्रवाई की भी जताई जा रही है.

संपत्ती धारकों को 31 मार्च तक संपत्ती टैक्स भरने पर 100 प्रतिशत दंड माफी का फायदा मिल रहा है. सामान्य टैक्स पर भी 10 प्रतिशत छुट दी जा रही है. जिसके कारण संपत्ती टैक्स भर कर मनपा प्रशासन को सहयोग करें.
देवीदास पवार, आयुक्त अमरावती महानगरपालिका

Related Articles

Back to top button