अमरावती/ दि. 24– मनपा प्रशासन ने आगामी 1 फरवरी तक बकाया संपत्ति कर धारको को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह दी गई समयावधि में बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें अन्यथा जप्ती कार्रवाई की जायेगी.
बता दे कि 31 जनवरी 2023 तक संपत्ति कर की रकम में 25 प्रतिशत छूट दी गई है. वहीं 75 प्रतिशत छूट विविध चरणों में दी गई है. इसके अलावा मनपा के केंद्रों पर क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड के जरिए संपत्ति कर भरने की सुविधा दी गई है. शनिवार व रविवार अवकाश का दिन रहने के बावजूद शहरवासियों को संपत्ति कर भरने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बताया गया है कि 1 फरवरी 2023 से जिन संपत्ति धारको ने बकाया कर अदा नहीं किया है. उनके खिलाफ जब्ती अभियान चलाया जायेगा. अलग-अलग चरणों में बकाया राशि अदा करने पर बकाया रकम में किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जायेगी.