अमरावती

ग्रा.पेयजल आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों को दे वेतन

विगत जुन माह से नहीं मिली पगार

जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.23– ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन विगत जुन 2023 नहीं हुआ है. जिसके कारण कर्मचारियों को परिवार चलाने में आर्थिक संकट उपत्पन्न हो रहा है. दिवाली पूर्व विभाग के कर्मचारियों को जुन माह का वेतन ऑफलाईन देने की मांग का निवेदन जिप लिपीक वर्गीय संगठन व जिप कर्मचारी युनियन की ओर से जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया.
सौंपे गए निवेदन में संगठन ने कहा कि जिला परिषद अमरावती 7 चांदुर बाजार, तिवसा, वरुड, दर्यापूर चिखलदरा नांदगाव खंडेश्वर, धामणगाव रेल्वे उपविभाग ग्रामीण जलापूर्ति अंतर्गत निर्माण हुए व बदली हुए वरिष्ठ सहाय्यक लिव व कनिष्ठ सहाय्यक लिव व कनिष्ठ अभियंता, कर्मचारी व अधिकारियों की नियुक्ती की गयी.

मगर विगत 4 महिनेंं से अभी तक वेतन नहीं मिलने से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड रहा है. कुछ त्रुटी के चलते ऑनलाईन वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस लिए जुन माह से अभी तक 4 माह का वेतन ऑफलाईन देने की मांग संगठन व्दारा की गयी. इस समय अध्यक्ष पंकज गुल्हाने, कार्याध्यक्ष, संजय येऊतकर सचिव संजय राठी, उपाध्यक्ष हेमंतकुमार याव, कोषाध्यक्ष श्रीकात मेश्राम, सह कोषाध्यक्ष ईश्वर राठोड, सहसचिव दिनेश तांबडे, संजय खाडके, प्रसिध्दी प्रमुख संजय गो, निशांत तायडे, प्रवक्ता नितीन नवाथे, जिला संगठक चंद्रशेखर टेकाडे, सतिश दिले. अतुल दिडेकर, लाभेष रक्त, केन्द्रीय कार्यकारी सदस्य अंकुश पवार, विशाल खरड, अमर ठाकरे, किशोर उडाख, वैशाली गहुकर कार्याध्यक्ष ज्योती गावंडे, अर्चना मानकर उपाध्यक्ष आत्राम, रोशनी पाचघरे, गायत्री लाचूर, रजनी नस्के, प्राजक्ता मशिदकर, वंदना मुरमुरे, किरण खांडेकर, मंगला वानखडे, दिपाली पडोले, विद्या देशमुख, बनिया घुबडे, माधुरी रामायत, निलीमा मांग, विजया गवली, रेखा जाधव, कृरणाली राऊतवर, शिल्पा ठाकरे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजुद थे.

Back to top button